Loading...
अभी-अभी:

खजुराहो में 20 से 26 फरवरी तक होगा भव्य नृत्य समारोह का आयोजन

image

Feb 3, 2020

खजुराहो- राज्य शासन द्वारा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में इस वर्ष 20 से 26 फरवरी तक भव्य नृत्य समारोह आयोजित किया जाएगा। भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर केन्द्रित इस शीर्षस्थ समारोह में प्रतिदिन शाम 7 बजे से भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों के श्रेष्ठ कलासाधक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। समारोह में खजुराहो के पश्चिम मंदिर समूह के पास स्थित परिसर में 20 फरवरी को उमा शर्मा दिल्ली कथक, जतिन गोस्वामी गोलाघाट और असम सत्रिया मीरा दास एवं साथी भुवनेश्वर ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। दूसरे दिन 21 फरवरी को पूजिता कृष्णन हैदराबाद विलासिनी, कृष्ण मोहन मिश्रा नई दिल्ली कथक, लता सिंह मुंशी एवं साथी भोपाल भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगे।

कई राज्यों के कलाकार इस अवसर पर बनेगें प्रतिभागी

तीसरे दिन 22 फरवरी को शोबना चन्द्रकुमार पिल्लई चेन्नई भरतनाट्यम, सुपर्वा मिश्रा अहमदाबाद ओडिसी, आनन्दा शंकर जयंत एवं साथी हैदराबाद भरतनाट्यम का प्रदर्शन करेंगे। चौथे दिन 23 फरवरी को वाय आशा कुमारी नई दिल्ली ओडिसी, क्षितिजा बर्वे गोवा भरतनाट्यम, रागिनी मक्खर एवं साथी इन्दौर कथक प्रस्तुत करेंगी। पाँचवे दिन 24 फरवरी को एन. श्रीकान्त एवं अश्वथी श्रीकान्त कोजीकोट केरल भरतनाट्यम, नायर सिस्टर्स बैंगलोर मोहिनीअट्टम, नर्तकी नटराज चेन्नई भरतनाट्यम प्रस्तुत करेंगी। खजुराहो नृत्य समारोह में छठवें दिन 25 फरवरी को भद्रा सिन्हा और गायत्री वर्मा नई दिल्ली भरतनाट्यम, ऋचा जोशी-दीपक गंगानी नई दिल्ली कथक और मोहिका सक्सेना भोपाल भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगे। समारोह में अंतिम दिन 26 फरवरी को श्रीविद्या हैदराबाद कुचिपुड़ी, इनाक्षी सिन्हा-पवित्र भट्ट मुम्बई ओडिसी, भरतनाट्यम, वासु सिनम एवं साथी इम्फाल मणिपुरी, अमिता खरे एवं साथी भोपाल कथक की प्रस्तुति करेंगे।