Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम

image

May 15, 2019

मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ अपलोड किया गया है। बता दें कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया। MP Board की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in हैं, जिस पर जाकर आप अपना रिजल्टचेक कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट हो सकती है क्रैश 
एमपी बोर्ड की वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है। भारी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है लेकिन स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई तरीके हैं जिनकी मदद से वे रिजल्ट (MP Board 10th Result 2019) देख सकते हैं। 

इन परीक्षाओं में लगभग 18.65 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल
प्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं में लगभग 18.65 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा 1 से 27 मार्च तक थी। इसमें 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थियों ने 3864 केंद्र पर परीक्षा दी। वहीं, हायर सेकेंड्री की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक थी। इसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके लिए 3554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल 2018, 10वीं में 66% और 12वीं में 68% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

इन वेबसाइटों पर रिजल्ट करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने पर आप  indiaresults.com और examresults.net पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप बिना इंटरनेट पर एक एसएमएस कर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही स्टूडेंट्स मोबाइल ऐप से भी रिजल्ट देख सकते हैं। आइये जानते हैं रिजल्ट चेक करने के सभी तरीके और लाइव अपडेट।

एसएमएस द्वारा भी कर सकते हैं रिजल्ट चेक
छात्र बिना इंटरनेट के भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए बस एक एसएमएस करना होगा।
10वीं के रिजल्ट के लिए - MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें।
12वीं के रिजल्ट के लिए - MPBSE12 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें।