Loading...
अभी-अभी:

तमनारः विधायक चक्रधर सिंह सिदार को ट्रेलर वाहन मालिक संघ ने सौपा ज्ञापन

image

Jun 24, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल- केलो कोयलांचल ओद्योगिक क्षेत्र तमनार के स्थानीय ट्रेलर वाहन मालिकों के शोषण के विरूद्ध कार्यवाही एवं स्थानीय कोल परिवहन रोजगार की समस्या निदान हेतु लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार को ज्ञापन सौंपा गया है। विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने स्थानीय ट्रेलर चालकों की मांगों का समर्थन करते हुये कहा कि समस्या का अविलंब निराकरण किया जायेगा। उन्होंने भरोसा दिलाते हुये कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

स्थानीय ट्रेलर संघ के 5 सूत्री मांग पूरी न होने पर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

स्थानीय ट्रेलर संघ की 5 मांगें जिसमें गाड़ी का वर्तमान भाड़ा बढ़ाया जाए। गारे पेलमा में यूनियन भाड़ा लागू किया जाए। कोयला परिवहन में स्थानीय कोयला ट्रांसपोर्टरों को काम दिया जाए। माइंस में गाड़ी पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो। सड़क प्रदूषण की सख्तिपूर्वक निदान हो। स्थानीय ट्रेलर वाहन मालिकों के शोषण समस्याओं का कोल कंपनी, शासन प्रशासन द्वारा आज तक निदान नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय ट्रेलर मालिकों की स्थिति दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है। ऋण लोन में लिये वाहनों के कर्ज बढ़ते जा रहे हैं। परिवार का पालन पोषण मुश्किल होता जा रहा है। एसडीएम घरघोड़ा, एसपी रायगढ़ एवं तहसीलदार तमनार को ज्ञापन दिया गया है। 25 जून को कोल कंपनी, प्रशासन एवं स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की त्रिपक्षीय बैठक में समाधान नहीं होगा तो 26 जून 2019 से माइंस की कोल ट्रांसपोर्टिंग रोककर आर्थिक नाकेबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।