Loading...
अभी-अभी:

कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी: रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता

image

Nov 9, 2025

कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी: रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध की दुनिया के चर्चित नाम वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी तोमर को पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर रायपुर ला पहुंचा दिया है। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और अवैध सूदखोरी के सरगना तोमर बंधुओं पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। फरार चल रहे वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई राज खुलने की उम्मीद है, जबकि भाई रोहित अभी भी फरार है।

लंबी फरारी का अंत: गुप्त सूचना पर दबिश

जून 2025 से फरार तोमर बंधु लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे थे। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर उनकी गतिविधियां ट्रेस की गईं। रायपुर क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाने की संयुक्त टीम ने गुप्त टिप पर ग्वालियर के विंडसर हिल्स इलाके में दबिश दी। वहां रिश्तेदार के घर छिपे वीरेंद्र को सादे कपड़ों में पकड़ा गया। सड़क मार्ग से रायपुर लाए गए आरोपी को अब हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के समय वीरेंद्र की दाढ़ी बढ़ी हुई और चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी।

कोर्ट से इनकार, परिवार को मिली राहत

एफआईआर के बाद दोनों भाइयों ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की, लेकिन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। हालांकि, उनकी पत्नियों और भतीजे को अंतरिम जमानत मंजूर हुई। पुलिस रिकॉर्ड में तोमर बंधुओं के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी, रंगदारी, अवैध हथियार रखने और हत्या की कोशिश जैसे 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। कुछ महीनों पहले छापेमारी में उनके ठिकानों से नकदी, हथियार, कारतूस और ब्लैंक चेक बरामद हुए थे। सूदखोरी के जाल में फंसे कर्जदारों से मनमाने ब्याज वसूलने के आरोप प्रमुख हैं।

फरार रोहित पर नजर, नए खुलासों की उम्मीद

वीरेंद्र की पूछताछ से भाई रोहित के ठिकानों का पता लगाने की कोशिश हो रही है। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से अवैध वित्तीय नेटवर्क उजागर होगा, जो शहर की अपराध व्यवस्था को झकझोर सकता है। रायपुर पुलिस ने इसे अपराधियों के खिलाफ अभियान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। फिलहाल, वीरेंद्र को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Report By:
Monika