Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम, टीबी को लेकर हो रहे कामों की ली जानकारी

image

Nov 12, 2019

छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंची डब्ल्यूएचओ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम मंगलवार सुबह जायजा लेने कालीबाड़ी स्थित टीबी नियंत्रण पहुंची। इस दौरान सीएमएचओ मीरा बघेल ने टीम के सदस्यों का स्वागत किया है। हद्य टीबी नियंत्रण केंद्र पहुंची टीम ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से टीबी को लेकर रायपुर में हो रहे कामों को जाना और टीबी के लिए काम कर रहे डॉक्टरों से वन टू वन चर्चा भी की।

डब्ल्यूएचओ की टीम
सीएमएचओ मीरा बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि डब्ल्यूएचओ की टीम आई है। यहां देखना चाहते हैं कि टीबी का कार्यक्रम कैसा चल रहा है। हम लोगों ने प्रेजेंटेशन दिया है। टीम रायपुर बिलासपुर दोनों जगह जाएंगें थोड़ा राज्य को कवर करते हुए रायपुर का प्रेजेंटेशन हमने दिया है कि यहां टीबी का कार्यक्रम कैसा चल रहा है। अभी का प्रेजेंटेशन देख लग रहा है कि वह संतुष्ट है। कुछ कमियां भी उन्होंने बताया है। बहुत जल्दी उन कमियों को दूर करेंगे। 

टीम जो कमियां बताएगी उसे जल्द सुधारा जायेगा
यह टीम जिला अस्पताल, आरंग मंदिर हसौद, एम्स और मेडिकल कॉलेज सारे जगहों पर जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में कैसा काम चल रहा है वहां भी जाकर चेक करेंगे। टीम द्वारा जो कमियां बताई जाएगी उस पर जल्द ही सुधार किया जाएगा।