Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चांपा में 9 गायों की मौत के बाद मचा बवाल, जिम्मेदारों पर गिरी गाज़

image

Sep 15, 2019

रवि गोयल : ग्राम पंचायत खोखरा गौठान में गौठान के अन्दर 9 गायों की मौत के बाद जिम्मेदारों पर गाज गिरी है, जाँच में सरपंच सचिव सहित पशु विभाग के क्षेत्रीय नोडल अधिकारी दोषी पाए गए है जिसके बाद जांजगीर कलेक्टर ने सचिव को किया निलंबित कर दिया है और सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करने एसडीएम को दिया निर्देशित किया गया है वहीं नोडल अधिकारी से एक सप्ताह के भीतर जवाब माँगा गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी कलेक्टर द्वारा दी गयी है।

चारे की कमी से गायों की मौत
दरअसल जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखरा में कल ग्राम पंचायत और पशु विभाग की लापरवाही से खोखरा गौठान में एक ही दिन में एक साथ 9 गायों की मौत हो गई थी। गायों की मौत का कारण चारा की कमी को बताया जा रहा है। खोखरा गौठान में चार सौ से अधिक मवेशी करीब माहभर से दिन और रात रह रहे थे, लेकिन मवेशियों के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी थी, जिसके चलते शारीरिक रूप से कमजोर हो चुके 9 गायों की कल मौत हो गई थी।

पशु विभाग की लापरवाही उजागर
इस मामले में जांजगीर कलेक्टर और जिला पंचायत सीओ मौके पर जाँच के लिए पहुँचे थे, जाँच के दौरान पाया गया है कि ग्राम पंचायत और पशु विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। मामले में जांजगीर कलेक्टर जनक प्रशाद पाठक ने कार्यवाही करते हुए, ग्राम पंचायत खोखरा के सचिव गजानन साहू को निलंबित कर दिया है, ग्राम खोखरा सरपंच निर्मला थवाईत के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एसडीएम को पत्र भेजा गया,तो वहीं पशु चिकित्सक विभाग के क्षेत्रीय नोडल मनीष यादव से जवाब मांगा गया है, जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।