Loading...
अभी-अभी:

महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन व संपूर्ण कमांड देने का निर्णय ऐतिहासिक : कांग्रेस

image

Feb 18, 2020

महिलाओं को सेना में कमीशन व सम्पूर्ण कमांड दिए जाने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है वह सामाजिक न्याय, समानता व लिंग भेद मिटाने वाला ऐतिहासिक कदम है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का कांग्रेस स्वागत करती है।

महिलाओं के प्रति भाजपा का पूर्वग्रह
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की नारी के शौर्य, क्षमता, राष्ट्र सेवा में नए कीर्तिमान स्थापित करने की कवायद को भूलकर भी कम आंकना पूर्णतः असंवैधानिक और परम्पराओं का अपमान है। कोर्ट के इस फैसले से मोदी सरकार का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ और महिलाओं के प्रति भाजपा का पूर्वग्रह भी सबके सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार के तमाम कुतर्कों और दकियानूसी दलीलों को नकारते हुए कहा, "यह महिलाओं के साथ सेना का भी अपमान है।

सुरजेवाला का बयान
सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ ऐतिहासिक फैसला ही नहीं दिया बल्कि इसके जरिए उन्होंने मोदी सरकार को सोच और मानसिकता बदलने की जरूरत पर भी बल दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2019 में रक्षा मंत्रालय के जरिए एक नई नीति बनाई थी, जिसके तहत महिलाओं को स्थायी कमीशन सिर्फ स्टाफ पोस्टिंग में मिल सकती है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की इस भेदभावपूर्ण नीति को खारिज करते हुए कहा, ‘14 वर्ष से अधिक की सेवा के लिए महिलाओं को स्थायी कमीशन देने से इनकार करना न्याय का मखौल है। नीति को सेवा वर्षों के बावजूद सभी महिला अधिकारियों के लिए समान रूप से लागू करना चाहिए।’