Loading...
अभी-अभी:

भारत गैर-जिम्मेदार लोगों से भरा है जो सरकार से सब कुछ मांगते हैं - सोना मोहापात्रा

image

Mar 30, 2020

मुंबईः इस समय कोरोना वायरस से भारत में लोग ना केवल बीमार पड़ रहे हैं बल्कि आर्थिक मार भी झेल रहे हैं। कई लोग हैं जो खाने और पानी के लिए तरस रहे हैं और उनकी मदद के लिए आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स भी सामने आ रहे हैं। अब तक कई सितारों ने लोगों की मदद के लिए करोड़ों रुपए दान किए हैं और ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है लेकिन लग रहा है यह सोना मोहापात्रा को रास नहीं आया है। वहीँ बीते दिनों कनिका कपूर के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद सोना ने अपने ट्वीट में उन्हें 'गैर जिम्मेदाराना बेवकूफ' बताया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कोरोनो वायरस फैलेगा, क्योंकि भारत गैर-जिम्मेदार लोगों से भरा है जो सरकार से सब कुछ मांगते हैं लेकिन बदले में कुछ नहीं करते हैं।' जी दरअसल बॉलीवुड की मशहूर गायिका सोना मोहापात्रा ने कहा कि आर्थिक मदद के बारे में सोशल मीडिया पर बोलना पीआर तमाशा होता है। केवल इतना ही नहीं इसी के साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस को लेकर वह अब तक अलग-अलग तीन जगहों पर आर्थिक मदद कर चुकी हैं।

कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की मदद करने की बात कही

आए दिन अपने गानों और अपने बयानों के कारण सभी का दिल जीत लेने वाली सोना के एक फैन ने ट्विटर पर उनसे कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की मदद करने की बात कही। इस बात को सुनते ही गायिका ने कहा कि वह पहले ही कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए तीन जगह दान दे चुकी हैं, लेकिन उन्हें पीआर जैसा तमाशा करना पसंद नहीं है। आप सभी को बता दें कि सोना मोहापात्रा ने फैन की बात का जवाब देते हुए लिखा, 'मैंने पहले ही तीन फंडों में योगदान दिया है और मैं पीआर तमाशा करने पर विश्वास नहीं रखती हूं।' जी हाँ और आगे सोना मोहापात्रा ने अपने फैन को भी दान करने की सलाह देते हुए आगे लिखा, 'अभिजीत आपसे भी जो गुंजाइश हो सके दान करो।' अक्सर ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली सोना मोहापात्रा बीते दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहीं कनिका कपूर पर अपना गुस्सा जाहिर करने की वजह से सुर्खियों में थीं। आपको याद हो वह अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स को निशाने पर ले चुकीं हैं। फिलहाल सोना को सेलेब्स का पीआर तमाशा पंसद नहीं आ रहा है।