Loading...
अभी-अभी:

अक्षय कुमार सज्जन नागरिक है जो ईमानदारी से अपने करों का भुगतान करता है –परेश रावल

image

Mar 31, 2020

मुंबईः अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता है, जिसके चलते उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में लोगों को जवाब देते हुए अभिनेता परेश रावल ने आइना दिखा दिया है। जी दरअसल परेश रावल ने ट्वीट किया, 'किसी स्वार्थ के लिए नहीं, न ही किसी राजनीतिक करियर की इच्छा के लिए, न ही राजदूत या सरकार के एहसान के लिए। ये एक सज्जन नागरिक है जो ईमानदारी से अपने करों का भुगतान करता है और जोशीले ढंग से दान करता है। फिर भी कुछ निम्न लोग अक्षय कुमार को कनाडाई नागरिक कहते हैं!' इसके साथ ही एक और ट्वीट में परेश रावल ने लिखा, 'खिलाड़ी जो सीधे दिल से खेलता है। आपको जानकर और आपके साथ काम करके गर्व महसूस होता है अक्षय कुमार।'

पीएम मोदी भी कर चुके हैं अक्षय कुमार की सराहना

आप सभी जानते ही हैं कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पीएम की अपील को देखते हुए बॉलीवुड सितारे आगे आए, इनमे सबसे पहले शामिल हुए अक्षय कुमार। जी हाँ, उन्होंने 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। वहीँ अक्षय के इस कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और आप जानते ही होंगे कि खुद पीएम मोदी भी उनकी सराहना कर चुके हैं। इसी के साथ आपको पता ही होगा कि अक्षय के अलावा सलमान खान भी मदद के लिए आगे आए हैं। अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स को माने तो सलमान अपनी संस्था बीइंग फाउंडेशन के जरिए दिहाड़ी मजदूरों की सहायता कर रहे हैं। इसी के साथ सलमान उन 25 हजार मजदूरों की मदद कर रहे हैं, जिन्हें इस समय पैसों की सख्त जरूरत है।