Loading...
अभी-अभी:

आइकॉन ऑफ दि गोल्डन जुबली IFFI 2019 से अवॉर्ड से सम्मानित रजनीकांत

image

Nov 2, 2019

सिनेमा जगत के दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत को 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में आइकॉन ऑफ दि गोल्डन जुबली आईएफएफआई 2019 से अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बता दे कि इस बात की जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस शनिवार को दी है। इसकी जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद ख़ुशी है कि IFFIGoa-50 स्पेशल आइकॉन पुरस्कार सिने स्टार श्री एस रजनीकांत को दिया जाएगा। इसके अलावा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड फ्रांस की अभिनेत्री इसाबेल हूपर्ट को दिया जाएगा। IFFIGoa-50 में 50 महिला निर्देशकों की 50 फिल्मों का प्रदर्शन करेगा।

सुपरस्टार रजनीकांत ने भारत सरकार को धन्यवाद कहा, फैंस की खुशी की लहर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुपरस्टार रजनीकांत को ये अवॉर्ड सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जा रहा है। जिसके लिए सुपरस्टार रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर भारत सरकार को धन्यवाद भी कहा है। रजनीकांत ने भारत सरकार का धन्यवाद देते हुए ट्वीट कर लिखा कि भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की स्वर्ण जयंती पर मुझे दिए गए इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं। वहीं इस घोषणा के बाद रजनीकांत के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं। फैंस उनकी पोस्ट पर अपनी बधाई संदेश के साथ शुभकामनाएं देने जा रहे हैं। साउथ और बॉलीवुड की कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में सुपरस्टार रजनीकांत ने शानदार अभिनय का परिचय दिया है। रजनीकांत अब तक करीब 160 फिल्मों में काम कर चुके हैं। रजनीकांत ने अपने करियर की शुरूआत साल 1975 में आई तमिल फिल्म अपूर्व रागंगल से की थी। इसके बाद रजनीकांत कई फिल्मों में नजर आए। उनके एक्शन के दर्शक दीवाने हो गए। रजनीकांत को फैंस ने सिनेमा का भगवान तक माना शुरू कर दिया।