May 9, 2025
पाकिस्तान पर भारत पाकिस्तान युद्ध का असर ऐसे देखने को मिलेगा कि वहां के सांसद ही अपने पीएम को बुजदिल करार देने लगेंगे। यह किसी ने सोचा ही नहीं होगा लेकिन ऐसा ही हुआ देखिए यह वायरल वीडियो जो की पाकिस्तानी चैनल NATV का है।
सांसद ने पीएम मोदी से की शाहबाज की तुलना
पाकिस्तानी सांसद ने वहां की संसद में बोलते हुए पीएम मोदी से पाकिस्तान के पीएम की तुलना कर की। सांसद ने पीएम शरीफ को बूजदिल और पीएम मोदी को हिम्मत वाला बताया। सांसद ने कहा कि पीएम मोदी से पाकिस्तान के आला कमान खौफ खाता हैं।
सांसद ने सूनाई टीपू सुल्तान की कहानी
सांसद ने कहा कि हमारे नेताओं का भारत से तनाव के ऊपर एक बयान नहीं आया। देश के नेताओं को देकर मुझे टीपू सुल्तान की एक बात याद आ रही है कि अगर एक सेना का मुखिया शेर हो और उसके फौजी गीदड़ हों, तब भी जंग शेरों की तरह लड़ते हैं। और जीत जाते हैं। लेकिन अगर सेना के फौजी शेर हों और सेनापति गीदड़ हो, तो शेर भी जंग हार जाते हैं। जिसका साफ मतलब है कि सांसद ने पाकिस्तान के पीएम को गीदड़ कहा है।