Apr 30, 2025
मध्यप्रदेश से लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे है। जहां आज राजधानी भोपाल से लव जिहाद का पांचवा मामला संज्ञान में आया है। वहीं ग्वालियर से भी लव जिहाद का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती के साथ उसके मुस्लिम दोस्त ने दुष्कर्म किया और विरोध करने पर युवती की मां को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
मामले में पीड़िता ने पुलिस में केस दर्ज कराया और पूरा घटना क्रम बताया। युवती ने बताया कि वह इवेंट मैनेजर है। इवेंट के दौरान उसकी मुलाकात इवेंट कंपनी में काम करने वाले सरफराज खान निवासी बिहार से हुई थी। इसके बाद उनकी अच्छी दोस्ती हो गई और फोन पर बातचीत होने लगी। कई इवेंट एक साथ किए तो घर पर आना जाना भी शुरू हो गया।

21 मार्च 2025 को जब आरोपी युवक पीड़िता के घर पर पहुँचा तो वह घर में अकेली थी। तभी युवक ने पीड़िता के साथ रेप किया। पीड़िता ने विरोध जताया तो आरोपी ने उसकी मां की हत्या करने की धमकी दी। बदनामी के डर से इवेंट मैनेजर चुप रही और अपने साथ हुई घटना किसी को नहीं बताई।
गर्मवती होने के बाद युवती ने की शिकायत
युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी तबियत खराब हुई । और अल्ट्रासाउंड में पता चला कि वह गर्भवती है । इसके बाद उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत की। वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी युवक सरफराज खान के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है।