Feb 11, 2024
BHOPAL: अगर आप भी एक DOG लवर हैं तो ये खबर आप के लिए है। बता दें कि राजधानी भोपाल स्तिथ नर्मदापुरम रोड पर KENNAL CLUB OF BHOPAL द्वारा केसीबी चैम्पियनशिप डॉग शो का आयोजन किया गया इस चैंपियनशिप में देश-दुनिया के 200 से ज्यादा डॉग्स पार्टिसिपेट करने पहुंचे. आपको बता दें कि इस चैंपियनशिप में Golden Retriever, Shih Tzu, Rottweiler, German Shepherd, Pitt Bull, Labrador जैसी कई ब्रीड हिस्सा लेने के लिए पहुंची. Russia, Japan, Italy जैसे दशों के डॉग्स इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे|