Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ः पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का प्रेस कॉन्फ्रेंस, किसानों की हालत पर व्यक्त की चिंता

image

Sep 16, 2019

सुरेश नागर - अतिवृष्टि से खराब हुई किसानों की फसलों का निरीक्षण करने रविवार को प्रदे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरसिंहगढ़ पहुंचे। वहां उन्होंने रेस्ट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि एक तरफ कर्जा माफ नहीं होने से किसान परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ बारिश से सोयाबीन फसल खराब होने से किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। ऐसे में जल्द ही किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा राहत दी जानी चाहिए। अत्याधिक बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद होने से किसान चौतरफा मार झेल रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार को अतिशीघ्र फसलों का व्यापक सर्वे कर किसानों को राहत पहुंचाना चाहिए। यदि जल्द ही किसानों को फसल बर्बादी की राहत राशि एवं कर्जा माफ नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ हम आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह किसानों के लिए हमेशा खड़े हैं। ऐसे में यदि 21 सिंतबर तक किसानों के लिए कोई घोषणा नहीं की जाती है तो 22 सिंतबर से किसान सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही कहा कि यदि तब भी किसानों की मांगे नहीं मानी जाती है तो आगे किसान हितों के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

किसानों का कर्जा माफ करे सरकार

पूर्व सीएम ने कहा कि कॉग्रेस किसानों से कर्ज माफी का वादा कर सत्ता में आयी है। चुनाव के वक्त कांग्रेसियों ने सरकार बनने पर 10 दिनों में कर्जा माफ किए जाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हो पाया है, जिससे किसान परेशान हैं। ऐसे में सरकार को शीघ्र कर्ज माफी, बिजली बिल आधा माफ सहित फसलों के मूल्य बढ़ाने जैसी अपनी घोषणाओं को पूरा करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान पूर्व सीएम ने नरसिंहगढ़ और कुरावर के ग्रामीण क्षेत्रों की फसलों का भी निरीक्षण करते हुए किसानों को हरसंभव मदद दिलाए जाने का आवासन दिया।