Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ः सूने मकान से जेवर नगदी सहित 10 लाख पर चोरों ने किया हाथ साफ

image

Feb 18, 2020

सुरेश नागर - मध्यरात्रि दरम्यान एक सूने मकान के ताले चटकाकर चोरों ने नगदी जेवर सहित लाखों रूपए पर हाथ साफ किया है। गृहस्वामी परिवार सहित छोटे बेटे बारात लेकर गए हुए थे। सोमवार वापस लौटकर आने पर गृहस्वामी ने पुलिस को चोरी कि सूचना दी। जिसमें 10 तोला सोना, 1 किलो चांदी, लैपटॉप सहित करीब 4 लाख नगदी बताया गया है। सोमवार को पुलिस ने फिंगर प्रिंट्स एवं डॉग स्क्वायड की मदद ली जो घर के आस-पास चक्कर लगाता रहा।

रिश्तेदार लाए थे शगुन में गहने

कुरावर के तलेन रोड निवासी कैलाश सक्सेना के घर उनके छोटे बेटे प्रवीण सक्सेना की शादी थी। जिसकी बारात लेकर सभी रविवार सुबह इटारसी गए हुए थे। जहां से सोमवार वापस लौटे तो देखा घर में चोरी की घटना हो गई। पीड़ित ने बताया कि रविवार को छोटे बेटे कि शादी थी। जिसमे बहु के मुंह दिखाई के शगुन के लिए रिश्तेदारों ने गहने लाकर रखे थे। वहीं करीब 5 तोला सोने के गहने घर के थे। जो वापस आने के बाद दुल्हन को सगुन में देने थे, लेकिन इससे पूर्व ही चोरों ने सूने मकान में घुसकर पैसों व रकम पर हाथ साफ कर दिया।

हाट बाजार बाजार में होती है अधिकांश चोरियां

कुरावर पुलिस छोटे-मोटे चोरी उचक्के व ताश सट्टे के आरोपियों को पकड़ कर अपनी पीठ थप थपाती रहती है। नगर में प्रत्येक गुरुवार को लगने वाले हाट बाजार में बड़ी मात्रा में मोबाइल चोरी और बाइक चोरी की घटना होती है। कुरावर निवासी पीड़ित बताते हैं कि हमारे मोबाइल बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान चोरी हो गए। जिनका आज तक कोई पता नहीं लग पाया है। गुरुवार को लगने वाला हाट बाजार से सैकड़ों की संख्या में मोबाइल तथा बड़ी संख्या में मोटर साइकिल चोरी जा चुकी हैं, लेकिन कुरावर पुलिस आज तक उन चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस की इस उदासीनता के चलते क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय है। चोर इतने निर्भीक है कि घर के अंदर रखी मोटरसाइकिल को भी चुराने से नहीं चूक रहे हैं। कुरावर पुलिस भी इन घटनाओं पर सादा कागज पर आवेदन लेकर जांच के नाम पर लेकर रख लेती है और पक्के रिपोर्ट दर्ज नहीं करती।