May 15, 2025
सीएम मोहन यादव सीधी से देंगे बड़ी सौगात, लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 1552 करोड़ रुपये
सिंगल क्लिक से ट्रांसफर होंगी हजारों करोड़ की राशि, उज्ज्वला और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राही भी होंगे लाभान्वित ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को सीधी जिले की गोपदबनास तहसील से प्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री 'लाड़ली बहना योजना' की 24वीं किस्त के रूप में 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक से 1552 करोड़ 38 लाख रुपये ट्रांसफर करेंगे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर रिफिलिंग का भी लाभ
मुख्यमंत्री इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों को भी राहत देंगे। उनके खातों में 340 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। वहीं उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।
धोहनी में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस ऐतिहासिक अवसर पर सीधी जिले के धोहनी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। इस मौके पर हजारों हितग्राही और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।