May 6, 2025
ट्रेन से रहस्यमयी ढंग से लापता हुए केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, 162 किमी दूर दूसरी ट्रेन में सुरक्षित मिले
दिल्ली से जबलपुर जा रहे थे केंद्रीय मंत्री, दमोह स्टेशन पर शुगर लो होने से ट्रेन छूट गई; तीन घंटे तक रेलवे-पुलिस खोजती रही, सिहोरा स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मिले
मोदी सरकार में जनजातीय कार्य राज्य मंत्री जुएल उरांव शनिवार रात उस वक्त रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए, जब वे दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस से जबलपुर की यात्रा कर रहे थे। जैसे ही उनके गायब होने की खबर फैली, रेलवे और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। करीब तीन घंटे बाद वे 162 किलोमीटर दूर सिहोरा स्टेशन पर दूसरी ट्रेन में सुरक्षित पाए गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके हाथ-पैर में हल्की चोट भी आई।
दमोह स्टेशन पर छूटी ट्रेन, शुगर लो हुआ था
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री शनिवार रात दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार हुए थे। तड़के करीब 3:45 बजे जब ट्रेन मध्यप्रदेश के दमोह स्टेशन पर पहुंची, तब वे नीचे उतरे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और शुगर लेवल गिर गया। ट्रेन जैसे ही चलने लगी, वे दोबारा सवार नहीं हो पाए और प्लेटफॉर्म पर छूट गए।
गिरने से घायल, संपर्क क्रांति से पहुंचे जबलपुर
ट्रेन छूटने के दौरान मंत्री का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं। दमोह स्टेशन पर कुछ देर विश्राम करने के बाद उन्होंने पीछे से आ रही एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पकड़ी और जबलपुर की ओर रवाना हो गए। इधर, गोंडवाना एक्सप्रेस में मंत्री को न पाकर उनका स्टाफ घबरा गया और रेलवे व पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
रेलवे ने चलाया सर्च ऑपरेशन, जबलपुर में हुआ स्वागत
रेलवे ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। गोंडवाना एक्सप्रेस के हर कोच की तलाशी ली गई, लेकिन मंत्री नहीं मिले। अंततः सुबह जब वे सिहोरा स्टेशन पर संपर्क क्रांति ट्रेन से उतरे, तब अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया और प्राथमिक इलाज भी कराया।
कोई आधिकारिक बयान नहीं, जबलपुर में शामिल होंगे कार्यक्रमों में
फिलहाल इस पूरी घटना पर न तो केंद्रीय मंत्री की ओर से कोई बयान आया है और न ही रेलवे ने विस्तृत जानकारी दी है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, मंत्री जबलपुर में पहले से तय कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
कौन हैं जुएल उरांव?
जुएल उरांव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वे 2024 लोकसभा चुनाव में ओडिशा की सुंदरगढ़ सीट से सांसद चुने गए और मोदी सरकार में जनजातीय कार्य विभाग के राज्य मंत्री हैं।