May 8, 2025
वाटर स्ट्राइक' से लेकर एयर स्ट्राइक तक: पाकिस्तान पर भारत का बड़ा प्रहार, 9 ठिकानों पर जबरदस्त हमला
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने अब निर्णायक मोड़ ले लिया है। पहले 'वाटर स्ट्राइक' और अब एयर स्ट्राइक के ज़रिए भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान के अंदर और PoK में कुल 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसके साथ ही भारत ने चिनाब का जल प्रवाह रोकने और बगलिहार व सलाल बांध के गेट खोलने जैसा जलप्रहार भी किया।
भारत ने खोल दिए बांध, पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात
भारत ने बगलिहार और सलाल बांध के गेट अचानक खोल दिए, जिससे पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। यह भारत की बीते पांच दिन में दूसरी 'वाटर स्ट्राइक' मानी जा रही है।
चिनाब का प्रवाह भी किया गया था बंद
इससे पहले रविवार को भारत ने चिनाब नदी का पानी रोककर पाकिस्तान को झटका दिया था। बिना पूर्व सूचना के लिए गए इस कदम से पाकिस्तानी सैन्य गतिविधियों पर असर पड़ा है।
पाकिस्तान के 15 शहरों में हमलों की कोशिश नाकाम
बीती रात पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारत ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। S-400 'सुदर्शन चक्र' मिसाइल से जवाब दिया गया।
भारत का पलटवार: 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च
भारत ने जवाबी कार्रवाई में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इनमें बहावलपुर, सियालकोट, मुरीदके और मुजफ्फराबाद जैसे इलाके शामिल हैं। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया गया।