May 6, 2025
हॉर्न बजाने से मना करने पर बाल-बाल बचे राजीव कुमार, एसयूवी चालक ने दो बार कुचला
नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी नाइट शिफ्ट पूरी कर घर लौट रहे बिहार के मूल निवासी राजीव कुमार महिपालपुर क्रॉसिंग पर एक भयावह घटना का शिकार हो गए। एक तेज हॉर्न बजाती हुई कार को देखकर कुमार ने ड्राइवर विजय से हॉर्न बजाना बंद करने को कहा। इस पर विजय ने कुमार से उनकी लाठी छीनने की मांग की। जब कुमार ने मना कर दिया, तो विजय ने अपनी एसयूवी कार से सड़क पार कर रहे कुमार को टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़े और दर्द से चिल्लाने लगे। इसके बाद विजय ने अपनी कार को पीछे किया और फिर से कुमार के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उनकी दोनों टांगों में दस फ्रैक्चर हो गए।
फिलहाल, कुमार का पंजाबी बाग स्थित एएसआई अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।
