May 8, 2025
रामबन में तबाही का मंजर: भारी बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़े, NH-44 पूरी तरह बंद
रामबन में बारिश बनी आफत
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार को भारी बारिश ने तबाही मचा दी। तेज़ बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन हुआ, जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पूरी तरह बंद हो गया है। हाईवे पर जगह-जगह पत्थर और मलबा जमा है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
रामबन बाजार में बाढ़ जैसे हालात
रामबन शहर के बाजार क्षेत्र में भी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एक होटल के पास अचानक पानी भरने से कई गाड़ियां बह गईं या क्षतिग्रस्त हो गईं। चंबा-सीरी इलाके में बड़ा लैंडस्लाइड भी रिपोर्ट किया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी जानमाल के नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई है।
यात्रा से बचने की अपील
यातायात विभाग ने हाईवे बंद होने की पुष्टि करते हुए लोगों से NH-44 पर यात्रा न करने की सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता और सड़क से मलबा साफ नहीं हो जाता, तब तक सफर को टालना ही बेहतर होगा।
मौसम विभाग का येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर में 8 से 12 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी गरज, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। संवेदनशील इलाकों में लैंडस्लाइड की आशंका भी जताई गई है। इसके अलावा, अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान है।
स्थिति पर प्रशासन की नजर
प्रशासन ने हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण राहत कार्यों में रुकावट आ रही है।