Loading...
अभी-अभी:

कैंपटी फॉल का रौद्र रूप देख सहमे पर्यटक, झरने में आया मलबा बना मुसीबत

image

May 5, 2025

कैंपटी फॉल का रौद्र रूप देख सहमे पर्यटक, झरने में आया मलबा बना मुसीबत

 

मसूरी: उत्तराखंड में बदले मौसम ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया। देहरादून जिले के मसूरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कैंपटी फॉल का झरना अचानक उफान पर आ गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कैंपटी फॉल का झरना अचानक उफान पर आ गया
कैंपटी फॉल का झरना अचानक उफान पर आ गया

 मलबे और गंदे पानी ने बिगाड़ी हालात

बारिश के कारण झरने में भारी मात्रा में मलबा और गाद बहकर आया, जिससे पानी का रंग मटमैला हो गया। झरने के तेज बहाव से मुख्य मार्ग का पानी दुकानों में घुस गया, जिससे वहां रखा सामान भी खराब हो गया। झरने के डरावने रूप को देखकर पर्यटक भी सहम उठे।

सुरक्षा के चलते पुलिस ने रोकी आवाजाही

हालात को देखते हुए कैंपटी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए पर्यटकों को कैंपटी फॉल में जाने से रोक दिया। दुकानदारों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है। झरने से बहकर आया मलबा और पत्थर कैंपटी झील में जमा हो गए हैं।

दो घंटे में सामान्य हुई स्थिति

कैंपटी पुलिस इंचार्ज ने जानकारी दी कि बारिश के चलते झरने का जलस्तर तेजी से बढ़ा था, लेकिन एहतियातन पहले ही पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। दो घंटे के भीतर झरना अपने सामान्य स्वरूप में लौट आया और हालात नियंत्रण में आ गए।

जंगल में मलबा फेंकना बना खतरे की वजह

पुलिस का कहना है कि कई लोग सड़क किनारे जंगलों में मलबा डालते हैं, जो बारिश के दौरान बहकर झरने और सड़कों तक पहुंच जाता है। इस लापरवाही को लेकर अब जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

Report By:
Monika