Loading...
अभी-अभी:

अंतराष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में अमरदीप व ममता ने जीता स्वर्ण पदक

image

Feb 17, 2020

रायगढ़ः इंडियन ओपन अंतराष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में रायगढ़ के अमरदीप व ममता के जबरदस्त प्रदर्शन से भारत को स्वर्ण पदक मिला। अमरदीप ने छत्तीसगढ़ के लिए रिंग फाइट (K1) में गोल्ड मैडल अर्जित किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 19 खिलाड़ियों ने 6  स्वर्ण,11 रजत,4 कांस्य सहित कुल 21 पदक प्राप्त किए। इसमें रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने  2 स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वाको इंडिया किक बाक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9 से 13 फरवरी तक इंडियन ओपन अंतराष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

देश विदेश से कई खिलाड़ी हुये शामिल

आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के साथ-साथ कजाकिस्तान, जार्डन, यूक्रेन के खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता के अंतर्गत कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ी पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किकलाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, केवन एवं म्यूजिकल फार्म्स के इवेंट में बालक,बालिका,महिला,पुरुष के विभिन्न वजन वर्गो में स्पर्धा हुई। वाको वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबाक्सिंग आर्गनाइजेशन के टेक्निकल कमेटी के प्रमुख रोमियो डिसूजा (क्रोशिया), ततामि स्पोर्ट कमेटी के चेयरमैन ब्रायन बेक (ब्रिटेन) एवं रिंग स्पोर्ट कमेटी के चेयरमैन यूरी लाक्तिको (इस्टोनिया) के पर्यवेक्षण में हुई। रायगढ़ किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष सरनदीप सिंग सलूजा ने बताया कि रायगढ़ जिले से अमरदीप ने (K1 फाइट) महाराष्ट्र, कर्नाटक को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ममता सिंह ठाकुर ने (PF फाइट) तमिलनाडु, कर्नाटक को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। ये रायगढ़ के लिए गौरव की बात है कि यहाँ के खिलाड़ी भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के एसोसिएट मेम्बर एवं फेंसिंग एसोसिएशन इंडिया के महासचिव बशीर अहमद खान ने तालकटोरा स्टेडियम पहुंच कर उनका मनोबल बढ़ाया एवं शुभकामनाएं दी।