Loading...
अभी-अभी:

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में

image

Jun 5, 2019

वर्ल्ड कप 2019 में बुधवार को भारत अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतर चुका है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मतलब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगा। अगर रोज बाउल की पिच की बात करें तो यह ट्रैक बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में बुधवार को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो आत्मविश्वास से भरी होगी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम खराब दौर से जूझ रही

इसमें कोई शक नहीं कि दक्षिण अफ्रीकी टीम खराब दौर से जूझ रही है। दो मुकाबले इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हार चुकी हैं और उसकी फिटनेस समस्याएं भी गहरी हैं तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी की मांसपेशियों में खिंचाव है जबकि अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला अभी पूरी तरह फिट होने की प्रक्रिया में हैं। बावजूद इसके दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को हलके में लेना भूल होगी।

इस तरह से हैं दोनों टीम के खिलाड़ी

भारतीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा रहेंगे और दक्षिणी अफ्रीका टीम में क्विंटन डि कॉक, हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी होंगे मैदान में।