Loading...
अभी-अभी:

यूपी में युवाओं के लिए अवसर, 5000 युवाओं को मिलेगा शिक्षक बनने का मौका..योगी सरकार निकालेगी कंप्यूटर सांइन के शिक्षकों की भर्ती

image

May 14, 2025

अगर आप उत्तर प्रदेश से है और शिक्षक बनाना चाहते है तो तैयारी शूरू कर दीजिए। क्योंकि जल्द ही युपी की योगी सरकार कंप्यूटर सांइन विषय के लिए 5000 पदों पर शिक्षक भर्ती निकालने जा रहीं है। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने कवायद तेज कर दी है। जिसके लिए विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। जिसे अब सीएम योगी ने मंजूरी दे दी है।

संविदा पर होगी 5000 शिक्षकों की नियुक्ति

प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में 5000 कंप्यूटर सांइस के शिक्षकों की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी। दरअसल प्रदेश में 20 सालों से 9वीं से 12वीं कक्षा में कंप्यूटर सांइस विषय है लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति न होंने के कारण इस विषय की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही थी।

2018 में हुई थी 36 शिक्षकों की भर्ती

इससे पहले 2018 में इस विषय के लिए विभाग की ओर से विज्ञापन निकाला गया था। विज्ञापन 1673 पदों के लिए निकाला गया था। लेकिन केवल 36 पदों पर भर्ती की गई थी।

 

Report By:
RAGINI RAI