Oct 28, 2023
शरद पूर्णीमा के पर्व पर आज हर की पैड़ी के ब्रह्म कुडं क्षेत्र में सुबह से श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लागाई. हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. सैंरड़ों की तादाद में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु ब्रह्म कुडं पहुंच रहे हैं. बता दें कि, 30 साल के बाद शरद पूर्णीमा पर ग्रहण का साया है. भारत में चंद्र ग्रहण कुल 1 घंटा 19 मिनट के लिए होगा.
शरद पूर्णीमा पर चांद अपनी अमृत किरणों से स्वास्थय का वरदान देता है. इस मान्यता के चलते शरद पूर्णीमा की रात खीर तैयार कर चांद की किरणों में रखी जाती है. और वही खीर सुबह प्रसाद के रूप में वितरित की जाती है. इसके सेवन से रोगों का प्रकोप दूर हो जाता है.