Loading...
अभी-अभी:

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे हैं महंत नृत्य गोपालदास

image

Feb 18, 2020

अयोध्याः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए गठित 'श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' की पहली बैठक में रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं रामनगरी की शीर्ष पीठ मणिरामदास जी की छावनी के महंत नृत्य गोपालदास को भी आमंत्रित किया गया है। बता दें कि 'श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' की पहली बैठक दिल्ली में 19 फरवरी को प्रस्तावित है। महंत नृत्य गोपालदास का नाम राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों में शामिल नहीं हैं। इसको लेकर अयोध्या के संतों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। नृत्य गोपालदास की उम्र 85 वर्ष है। वह राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे हैं। वह दशकों तक राम मंदिर आंदोलन के सरंक्षक की भूमिका में रहे हैं।

नृत्य गोपालदास को सौंपी जा सकती है कोई बड़ी जिम्मेदारी

आपकी जानकारी के​ लिए बता दे कि महंत नृत्य गोपालदास साल 2003 में रामचंद्रदास परमहंस के साकेतवास के बाद रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष की जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर रहे हैं। राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट में उनका नाम नहीं होना, सबको चौंका गया था। इससे पहले सोमवार को ट्रस्ट के तीन अन्य सदस्यों स्वामी वासुदेवानंद, अयोध्या राजपरिवार के मुखिया बिमलेंद्र मोहन मिश्र और डॉ. अनिल मिश्र की महंत नृत्य गोपालदास ने मुलाकात की थी। उसके बाद अब उन्हें ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट में नाम नहीं होने के बावजूद महंत नृत्य गोपालदास को बैठक में आमंत्रित किए जाने से कयासों का दौर शुरू हो गया है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि 'श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' में नृत्य गोपालदास को शामिल कर कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।