May 7, 2025
Operation sindoor : भारत ने ब्रह्म मुहूर्त में पाकिस्तान में पल रहें आतंकियों पर जोरदार हमला किया। इस हमले में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने निस्तनाबूत हो गए और 100 से अधिक आतंकी मारे गए। भारतीय सेना ने इसे ऑपरेशन सिंदूर (Operation sindoor ) नाम दिया है। जिसेक बाद से ही पड़ोसी देश समेत पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई। मामले में अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिक्रिया भी मामने आई । जो की बेहद चौकाने वाली है। आतंकवाद को खत्म करने के विषय पर भारत के साथ रहने का दावा करने वाले ट्रंप ने इस हमले को शर्मनाक बताया। और उन्होंने कहा मुझे पहले से अंदाजा था कि कुछ बड़ा होने वाला है।
9\11 हमले के बाद अमेरिका ने अफगानिस्ता को किया तबाह
किसी ने सही कहा है कि जिसपर पड़ती है। वहीं समझ सकता है। ऐसा ही कुछ अमेरिका के राष्ट्रपति के बयान से भी समझ आता है। यह वहीं अमेरिका है। जिसने 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले के बाद अपना गुस्सा पुरे अफगानिस्तान पर उतारा था। और ओसमा बिन लादेन को उसके घर में घुस कर मारा था।