Loading...
अभी-अभी:

ट्रेन में महिलाओं के साथ छेड़छाड पर रोक लगाने हेतु शुरू हुआ अभियान

image

May 18, 2018

ट्रेन में महिलाओं व युवतियों के साथ होने वाली छेड़छाड व लूटपाट पर रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़ की रेल्वे पुलिस ने गर्जना टीम बनाकर जगह-जगह अपने कार्यक्रमों के जरिए टिप्स दे रहे हैं ताकि महिलाएं व युवतियां इन घटनाओं से न केवल बचे बल्कि छेड़छाड करने वाले युवाओं को सबक भी सिखा सके। इसके साथ ही पुरुषों के साथ भी लूटपाट और पर्स चोरी जैसी घटनाओं से कैसे बचें उसके लिए जानकारी दी गई, यह प्रोग्राम 14 से शुरू हुआ है जो 20 मई तक चलेगा। रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में रायपुर से आई गर्जना टीम के महिला व पुरूष सदस्यों ने रेल्वे पुलिस के एसपी के नेतृत्व में रायगढ़ रेलवे स्टेशन में करीब एक घंटे तक डेमो के जरिये महिलाओं को आत्मरक्षा करने का अवसर मिले और कैसे उनके पर्स या अन्य सामान लूटने वाले लोगों से तत्काल निपटा जा सके। 

ट्रेन में होने वाली घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए शुरू हुई मुहिम
रेल्वे पुलिस की इस मुहिम का यह भी एजेंडा था कि ज्यादातर ट्रेनों में चढ़ने वाली महिलाओं व युवतियों को ऐसे मौकों पर शर्मसार होना पड़ता है पर गर्जना टीम से मिली टिप्स के जरिए वे काफी हद तक अपने आपको मजबूत कर सकती हैं। रायगढ़ रेल्वेे स्टेशन में टीम के सदस्यों ने  अपने बचाव के लिए अलग-अलग तरीकों को बताकर स्टेशन व ट्रेन में होने वाली घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए भी बताया।

रायपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के सभी रेल्वे स्टेशनों पर चलेगा आत्मनिर्भर अभियान
रेल्वे पुलिस एसपी का कहना था कि यह अभियान रायपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के सभी रेल्वे स्टेशनों पर 14 से 20 तक चलेगा और इसी के जरिए वे आत्म निर्भर बनाने के लिए महिलाओं को टिप्स व डेमो देकर बताएगा कि कैसे समय रहते वे घटनाओं से बच सकें, उनका कहना था कि इसका फायदा भी हो रहा है और आने वाले समय में अपराधी खुद व खुद महिलाओं के सामने आने में कतराएंगे।