Loading...
अभी-अभी:

राज भवन की सुरक्षा मे बड़ी चूक

image

May 18, 2018

आज राजभवन की सुरक्षा मे बड़ी चूक देखी गई सायद सम्भव ये पहली बार हुआ है जो राजभवन की सुरक्षा मे इतनी बड़ी चूक देखी गई है दरअसल आज राजधानी भोपाल मे कांग्रेस कार्य करताओं द्वारा कर्नाटक मे बीजेपी द्वारा सरकार बनाने के  मामले को लेकर कांग्रेस कार्य करताओं द्वारा  रोशनपुरा से राज भवन के लिये रैली निकाली जा रही थी।

रजभवन मे राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देना था इस रैली मे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, महिला प्रदेश अध्यक्ष माडवी चौहान, जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी समेत बड़ी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकरता सामिल थे।

पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से राज भवन तिराहे पर वैरीकेटर लगा रखे थे मगर कांग्रेस कार्य करताओं के आगे पुलिस बौनी पड़ गई और प्रदर्शन कारियों को रोक नही सकी कांग्रेस प्रदर्शनकारी हल्ला बोलते हुये राजभवन की ओर दौड़ पड़े और देखते ही देखते राजभवन का एग्जिट गेट खोलते हुये अंदर खुस गये।

युवक कांग्रेस कार्य करता जैसे ही राज भवन के एग्जिट गेट से अंदर घुसे पुलिस के होश उड़ गये हाला की पुलिस ने तत्काल मुस्तेदी दिखाते हुये प्रदर्शन कारियों को बाहर खदेड़ा औऱ उस मे प्रदर्शन कार्यों की पुलिस से झड़प भी हुई तो वही कुछ कांग्रेसी कार्यकरता मेन गेट की तरफ बड़ते देखा तो पुलिस के होश उड़ गये मगर पुलिस प्रशासन ने जैसे-तैसे स्तिथि को सम्भाला।

ज्ञापन देने गये कांग्रेस कार्य करता और नेता राजभवन के मेन गेट के बाहर धरने पर बैठ गये हालांकी बाद में राजभवन के अधिकारी को ज्ञापन दिया गया राज भवन की सुरक्षा की एक अहम जिम्मेदारी होती है पुलिस की, मगर आज कही ना कही पुलिस की लैतलाली से राजभवन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है।