Loading...
अभी-अभी:

गर्मी में राहत पाने के लिए अगर आप भी पीते हैं गन्ने का रस, तो हो जाइए सावधान

image

May 17, 2018

यदि आप गर्मी में राहत पाने के लिए दूसरे पेय पदार्थों की जगह अपेक्षाकृत सस्ते गन्ने के रस का स्वाद लेना चाहते हैं तो जरा होशियार हो जाइए क्योंकि आप जो रस पी रहे हैं उसे अच्छी तरह देख लें कि वह खराब गन्ने का रस तो नहीं है या फिर गंदगी से लबरेज गन्ना तो नहीं। 

बता दें कई बार देखने में आया है कि किसान से खरीदे हुए गन्ने को सीधे दुकानदार अपनी मशीनों में पिरो देते हैं जिससे वह अनजाने में ही लोगों को बीमारियां परोसने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब मीडिया कवरेज के दौरान खराब गन्ने को भी मशीन में पिरो दिया गया। लेकिन कैमरा देखने के बाद उस लाल गन्ने को अलग किया गया। 

इसी तरह कई गन्ने तो ऊपर से इतने गंदे थे की उन्हें बिना साफ सफाई के पिरोना किसी प्रदूषित पेय के इस्तेमाल से कम नहीं था। स्वास्थ्य विभाग इस ओर से बिलकुल बेखबर है। खास बात यह है कि ग्वालियर में तापमान 42 डिग्री के ऊपर चल रहा है और शहर में जगह जगह गन्ने के रस की दुकानें खुल गई है लेकिन गन्ने के रस की दुकानों में जल्दी कमाई के चक्कर में कुछ दुकानदार ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। जगह-जगह खुली इन गन्ने के रस की दुकानो पर धडल्ले से गंदगी के साथ लोगो को रस पिलाया जा रहा है हालांकि स्वास्थ्य विभाग ऐसी दुकानो का निरीक्षण कराने की बात कह रहा है  निरीक्षण के दौरान अगर दुकानों पर खराब गन्ने का उपयोग पाया गया तो इस पर एक्शन लिया जायेगा।