Loading...
अभी-अभी:

राजस्व विभागीय परीक्षा के नए नियम तैयार करने के लिए समिति गठित

image

Sep 19, 2016

भोपाल। राज्य शासन ने राजस्व विभाग के लिये विभागीय परीक्षा की नई प्रणाली, पाठ्यक्रम एवं नियम तैयार करने के लिये नामजद समिति का गठन किया है। समिति में प्रमुख राजस्व आयुक्त के.के. खरे को अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्यों में अपर सचिव राजस्व राजेन्द्र सिंह, उप राहत आयुक्त पुष्पा कुलेश, संयुक्त आयुक्त भू-अभिलेख विदिशा मुखर्जी, अपर सचिव विधि एवं विधायी कार्य अमिताभ मिश्र और विशेष कर्त्तव्यस्‍थ अधिकारी प्रशासन अकादमी सुधीर कुमार को शामिल किया गया है। समिति दिये गये दायित्व को 30 सितम्बर तक तैयार कर सामान्‍य प्रशासन विभाग को सौंपेगी।

सामान्‍य प्रशासन विभाग के 22 जून, 2016 के आदेश द्वारा राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख, राजस्व निरीक्षक आदि अधिकारियों के लिये नई विभागीय परीक्षा की प्रणाली अनुसार पाठ्यक्रम एवं नियम तैयार करने के लिये समिति का गठन किया गया था। इसे निरस्त करते हुए राज्य शासन ने पुन: यह नामजद समिति गठित की है।