Oct 13, 2025
भोपाल में दीपावली पोस्टर विवाद: बजरंग दल की अपील ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार’ पर कांग्रेस भड़की
सरस्वती चंद्र भोपाल : दीपावली से पहले भोपाल में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पोस्टर ने हलचल मचा दी है। शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे इन पोस्टर्स में लिखा है, ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार’ और ‘दीपावली की खरीदारी उनसे करें, जो आपके खरीद से दीपावली मना सकें।’ इस अपील का समर्थन हिंदूवादी संगठन कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने इसे समाज को बांटने वाला कदम बताकर विरोध जताया है। यह विवाद दीपावली की तैयारियों के बीच सामाजिक तनाव का कारण बन रहा है।
पोस्टर का उद्देश्य और कांग्रेस का विरोध
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख जीतेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पोस्टर का मकसद गरीब हिंदू दुकानदारों, जैसे दीया, फल-फूल और माला बेचने वालों को प्रोत्साहन देना है, ताकि उनकी भी दीपावली अच्छी हो। उन्होंने इसे ‘लोकल फॉर वोकल’ से प्रेरित बताया, जिसमें मॉल के बजाय स्थानीय दुकानों से खरीदारी की सलाह दी गई। दूसरी ओर, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया ने इसे नफरत फैलाने वाला कदम करार दिया और सरकार से कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि दीपावली सभी की एकता का त्योहार है, और ऐसे पोस्टर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। सरकार से इस पर स्पष्टीकरण की मांग भी की गई है।