Oct 21, 2025
दीपावली पर खतरनाक स्टंट, चलती कार पर पटाखे फोड़कर युवकों ने मचाया हंगामा
राजेश शर्मा मंदसौर : दीपावली की रात पिपलियामंडी-मनासा रोड पर युवकों ने चलती कार की छत पर पटाखे फोड़कर जान जोखिम में डाल दिया। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और चालान काटा। यह घटना ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
घटना का विवरण
सोमवार रात करीब 10 बजे कृषि उपज मंडी के आगे मनासा मार्ग पर कार नंबर एमपी 09 डीसी 8139 चल रही थी। छत पर सवार तीन युवकों ने स्टंट किया। एक ने गेट खोलकर स्काई शॉट पटाखा रखा और आग लगाई, दूसरा चला रहा था, तीसरा वीडियो बना रहा था। बाइक सवार अन्य युवक भी वीडियो शूट कर रहे थे। सड़क पर अन्य वाहन गुजर रहे थे, बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस कार्रवाई
वीडियो वायरल होते ही पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने टीम भेजी। सीसीटीवी से कार ट्रैक कर चालक धन्ना पोरवाल पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 132(2) एवं 184 के तहत ₹1500 का चालान किया। अन्य युवकों के परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत दी। वाहन प्रवीण गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है।
चौकी प्रभारी धर्मेद यादव ने कहा, "चलती गाड़ी पर पटाखे फोड़ना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और जानलेवा है। दीपावली पर ऐसी लापरवाही दूसरों की जान खतरे में डालती है। दोबारा पर कड़ी कार्रवाई होगी।"