Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में बड़ा हादसा: रानीपुरा में तीन मंजिला इमारत ढही, दो की मौत, 12 घायल

image

Sep 23, 2025

इंदौर में बड़ा हादसा: रानीपुरा में तीन मंजिला इमारत ढही, दो की मौत, 12 घायल

कमलेश मोदी इंदौर: इंदौर के रानीपुरा, दौलतगंज में सोमवार रात 9:12 बजे एक तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला।

हादसे का विवरण

जवाहर मार्ग पर स्थित यह मकान मो. उमर का था, जिसमें एक ही परिवार के तीन परिवार रहते थे। घटना के समय घर में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग मौजूद थे। मकान के निचले हिस्से में दो गोदाम थे, जो रात 8 बजे बंद हो चुके थे। मकान तिरछा होकर गिरा, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए।

रेस्क्यू और राहत कार्य

पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और नगर निगम को सूचना दी। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया और 12 घायलों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। एक महिला, आफरीन (32) को निकालने के लिए उनका पैर काटना पड़ा। अल्फिया (20) और फहीम की मौत हो गई। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और कलेक्टर शिवम वर्मा मौके पर पहुंचे।

वर्तमान स्थिति

हादसे में घायल अलताफ, रफीउद्दीन, यासिरा (3 माह) समेत अन्य का इलाज जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में 13 लोगों की मौजूदगी की बात सामने आई।

 

Report By:
Monika