Loading...
अभी-अभी:

बेटी की सिविक्स कॉपी नहीं मिली, मां ने लगाई डांट, 13 साल की छात्रा ने की आत्महत्या

image

Aug 26, 2025

बेटी की सिविक्स कॉपी नहीं मिली, मां ने लगाई डांट, 13 साल की छात्रा ने की आत्महत्या

भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां मां की डांट से आहत एक 13 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना तब हुई जब स्कूल जाने की तैयारी के दौरान छात्रा की सिविक्स की कॉपी नहीं मिली और इस पर उसकी मां ने उसे डांट लगाई। इसके बाद माता-पिता के घर से निकलते ही बच्ची ने खुद को फंदे से लटका लिया।

 कॉपी न मिलने पर मिली थी डांट

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लड़की स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। उस दिन स्कूल में उसकी सिविक्स की कॉपी चेक होनी थी, लेकिन वह कॉपी उसे अपने बैग में नहीं मिली। जब मां ने इस बारे में पूछा तो लड़की ने बताया कि कॉपी घर पर नहीं है। इस बात पर मां नाराज हो गईं और उसने बेटी को डांट लगाई।

 माता-पिता के जाने के बाद उठाया कदम

मां द्वारा डांटे जाने के बाद, वह अपने बड़े बेटे को स्कूल छोड़ने चली गईं। वहीं, पिता भी अपने छोटे बेटे को स्कूल छोड़ने ले गए। करीब सुबह नौ बजे जब दोनों वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी ने अपने कपड़ों के फंदे से खुद को लटका लिया है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 सुसाइड नोट में लिखी थी यह बात

छात्रा ने आत्महत्य करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। नोट में उसने अपना कंप्यूटर और अपना कमरा छोटे भाई को देने के साथ ही जरूरतमंद को अपना शरीर दान करने की बात लिखी थी। नोट के अंत में उसने स्वयं को 'आपकी प्यारी बेटी' लिखा था।

 यह घटना एक बार फिर माता-पिता और बच्चों के बीच संवाद की कमी और अत्यधिक academic दबाव की गंभीर समस्या की ओर इशारा करती है। ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए बच्चों की मानसिक सेहत पर ध्यान देना और उनसे खुलकर बातचीत करना अत्यंत आवश्यक है।

Report By:
Monika