Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन में पाड़ों का दंगल: तीन महीने की तैयारी, शिव-शनि की भिड़ंत, भीड़ उमड़ी

image

Oct 25, 2025

उज्जैन में पाड़ों का दंगल: तीन महीने की तैयारी, शिव-शनि की भिड़ंत, भीड़ उमड़ी

मयंक गुर्जर उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में दीपावली के बाद पाड़ों के दंगल की अनूठी परंपरा ने शुक्रवार को लालपुर क्षेत्र में हजारों दर्शकों को आकर्षित किया। तीन जोड़ी पाड़ों—शिव, शनि और अन्य—के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, जिसमें एक पाड़े का सींग टूट गया। हालांकि, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत इस दंगल पर प्रतिबंध है, फिर भी एकांत क्षेत्रों में यह आयोजन हुआ।

तीन महीने की तैयारी, जबरदस्त भिड़ंत

पशु पालक तीन महीने पहले से पाड़ों को तैयार करते हैं। उन्हें 25 किलो घी, हजारों लीटर दूध, काजू-बादाम और देसी अंडे खिलाए जाते हैं। सरसों के तेल से मालिश और दो लोगों की देखरेख में पाड़ों को दंगल के लिए तैयार किया जाता है। दंगल में पाड़ों को आमने-सामने लाया जाता है, जहां वे स्वाभाविक रूप से भिड़ जाते हैं। अगर नहीं लड़ते, तो भैंसों के साथ लाकर उकसाया जाता है। आयोजक रोशन यादव ने बताया कि शराब पिलाने की बात गलत है।

प्रतिबंध के बावजूद आयोजन, खतरे की आशंका

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत पाड़ों को लड़ाना दंडनीय है, क्योंकि इससे पशुओं को गंभीर चोट या मृत्यु का खतरा रहता है। साथ ही, पाड़ों के भागने से जनहानि की आशंका भी है। पुलिस अधीक्षक ने थानों को दंगल रोकने के निर्देश दिए, पर आयोजन रुके नहीं। इस परंपरा को लेकर स्थानीय लोग उत्साहित हैं, लेकिन पशु कल्याण और सुरक्षा के सवाल बरकरार हैं।

 

Report By:
Monika