Oct 26, 2025
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, 'स्वदेशी खरीदारी में उछाल, त्योहारों की रौनक बढ़ी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' के 127वें एपिसोड में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए। इस बार उन्होंने त्योहारों की रौनक और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में आई तेजी पर जोर दिया। नई दिल्ली से प्रसारित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के उत्साह को रेखांकित करते हुए कहा कि इस बार स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी में भारी उछाल देखा गया है। उन्होंने जीएसटी बचत उत्सव का जिक्र करते हुए देशवासियों की स्वदेशी के प्रति बढ़ती जागरूकता की सराहना की।
त्योहारों का उल्लास और स्वदेशी का जोश
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली के बाद अब छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। घरों में ठेकुआ जैसे पारंपरिक व्यंजन बनाए जा रहे हैं, जो सांस्कृतिक एकता को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि त्योहारों ने न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ाया, बल्कि स्थानीय उत्पादों की मांग को भी प्रोत्साहित किया है। पीएम ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील दोहराई, जिससे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो। इस कार्यक्रम में उन्होंने देश-विदेश के लोगों को त्योहारों की शुभकामनाएं भी दीं।








