Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी: नक्सलवाद से जल्द मुक्त होगा देश, बस्तर में दिखेगी आतंक-मुक्त दीवाली

image

Oct 18, 2025

पीएम मोदी: नक्सलवाद से जल्द मुक्त होगा देश, बस्तर में दिखेगी आतंक-मुक्त दीवाली

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक मीडिया कार्यक्रम में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूत संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश जल्द ही नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा। इस बार दीवाली नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रौनक के साथ मनाई जाएगी। पीएम ने जोर देकर कहा कि 11 साल पहले 125 से अधिक जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे, जो अब घटकर 11 रह गए हैं। हाल ही में 303 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें कई बड़े इनामी नक्सली शामिल थे। पीएम ने इसे 'मोदी की गारंटी' करार दिया।

नक्सलवाद पर प्रहार

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में अर्बन नक्सलियों का इकोसिस्टम माओवादी आतंक को छिपाने का काम करता था। तब माओवादी हिंसा को नक्सलवाद का नाम देकर हल्का किया जाता था। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद उनकी सरकार ने भटके नौजवानों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया। पिछले 75 घंटों में 303 नक्सलियों का सरेंडर इसकी मिसाल है। पीएम ने माओवादी आतंक के पीड़ितों की दर्दनाक कहानियों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के इकोसिस्टम ने इनकी आवाज को दबाया।

बस्तर में बदलाव

प्रधानमंत्री ने बस्तर का उदाहरण दिया, जो कभी नक्सलियों का गढ़ था। आज वहां के आदिवासी युवा बस्तर ओलंपिक का आयोजन कर रहे हैं। नक्सली स्कूल, अस्पताल और विकास को बाधित करते थे, लेकिन अब स्थिति बदल रही है। पीएम ने कहा कि लाल गलियारे में संविधान की जगह आतंक का राज था, जो अब खत्म हो रहा है।

 

Report By:
Monika