Loading...
अभी-अभी:

नक्सलियों के मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद, दो गंभीर रूप से घायल

image

Sep 22, 2016

बस्तर। कोंडागांव जिले में बुधवार शाम हुई मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया, वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को कोंडागांव में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर ले जाया गया है। इधर पुलिस ने मुठभेड़ में 3-4 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मदार्पाल थाने से नारायणपुर एवं कोंडागांव जिला पुलिस की संयुक्त पार्टी नक्सली आपरेशन के लिए रवाना की गई थी। शाम को लौटते वक्त ग्राम हांदापाल एवं रानापाल के मध्य कुदूर के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में अविलंब मोर्चा संभालते हुए पुलिस बल ने भी गोलीबारी की।

नक्सली गोली से डीआरजी का एक जवान मौके पर ही शहीद हो गया, वहीं दो अन्य जवानों को गोली लगी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर ले जाया जा रहा है। इधर बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी ने एक जवान के शहादत एवं दो के घायल होने की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर पाए गए खून के धब्बों, घसीटे जाने के निशान एवं परिस्थतिजन्य साक्ष्यों से साबित होता है कि मुठभेड़ में कम से कम 3-4 नक्सली मारे गए हैं और कुछेक जख्मी भी हुए हैं, जिनके शव अंधेरा घिर आने की वजह से नक्सली ले जाने में कामयाब हो गए।