Sep 23, 2016
भिंड। मध्यप्रदेश सरकार की योजना के तहत मेंहगांव महविद्यालय में आज छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस मौके पर इलाके के बीजेपी विधायक चौधरी मुकेश सिंह मौजूद रहे।उन्होंने छात्र छात्राओं को मोबाईल वितरित करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन एक चौराहे की तरह है जिसमे कई मार्ग है। जो अच्छाई औऱ बुराई की ओर ले जाते है। छात्रों को अच्छाई के रास्ते पर चलते हुए फोन का इस्तेमाल पढ़ाई के लिये ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र गूगल पर कोर्स से सम्बधित विषय ही सर्च करें।कोर्स से संबधित विषय आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभकारी साबित होंगे।