Loading...
अभी-अभी:

पेंड्राः पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही में 14 मवेशियों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

image

Feb 18, 2020

विप्लव गुप्ता - नया जिला बनने पर पदस्थ हुए नए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। गुंडे बदमाश और अपराधी किस्म के लोगों पर नकेल लगाने के मकसद से पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए पेण्ड्रा गौरेला और मरवाही थाने में 3 बड़े मामले पकड़े जिसमें गौरेला थाना अंतर्गत अंतरराज्यीय मवेशी तस्करी करते 14 मवेशियों सहित 4 आरोपी धरे गए। कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आगे भी ऐसे कार्यवाही की बात कह रही है।

गाड़ियों से डीजल चुराकर बेचने वाले पांच आरोपियों गिरफ्तार

पदभार ग्रहण करते ही नए पुलिस अधीक्षक ने तीनों थाने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए सभी स्थानी ढाबे होटल और लॉज की आकस्मिक जांच कराई। साथ ही पुलिस को देर रात गश्त करने के भी निर्देश दिए। वहीं पेंड्रा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए देर रात खड़ी गाड़ियों से डीजल चुराकर बेचने वाले पांच आरोपियों मध्यप्रदेश बुढ़ार के बादल सोनी, कोतमा निवासी बसंत सोनी और वृंदावन सोनी, सहित मरवाही थाना के किशन चौहान को गिरफ्तार किया है। जिनसे 380 लीटर डीजल और एक स्कार्पियो वाहन, वहीं मरवाही थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश से कोयले की अवैध तस्करी करते एक आरोपी, ढाई टन कोयला सहित 1 पिकअप वाहन जब्त किया है।