Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः हजारों की संख्या में आदिवासी समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

image

Aug 9, 2019

निमिष तिवारी- महासमुंद में सर्व आदिवासी समाज द्वारा कल विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के बागबाहरा ब्लॉक के मंडी प्रांगड़ में आदिवासी समाज का मुख्य समारोह आयोजित किया गया, जहां हजारों की संख्या में समुदाय के लोगों ने मौजूद रहकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया। इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने मुख्य मार्ग में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया और नाचते-गाते एक तीर एक कमान-आदिवासी एक समान के नारे को बुंदल किया। रैली में समाज के बच्चें, युवा, महिलाओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। हर साल भव्य आदिवासी दिवस मनाने के पीछे समाज के लोगों का उद्देश्य समाज के लोगों को जागरूक और एक करना है। साथ ही युवाओं की शिक्षा और रोजगार पर भी जोर दिया जाता है। इस दौरान समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा मंच तक समाज के पारंपरिक गाने पर झूमते पहुंचे

कार्यक्रम में प्रदेश के आबकारी और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने भी शिरकत की। इस दौरान मंत्री कवासी लखमा का अलग ही अंदाज दिखा। लखमा अपने कार से उतरते ही मांदर लेकर खुद ही बजाने लगे और पूरे मंच तक समाज के पारंपरिक गाने पर झूमते पहुंचे। अपने अनोखे अंदाज में भाषण से लखमा ने सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री लखमा ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन प्रदेश में अवकाश घोषित करने के लिए समाज की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया और महासमुंद के बागबाहरा में समाज के लोगों के लिए सामाजिक भवन और जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। लखमा ने जिले से सर्वाधिक पलायन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हर तहसील में जमीन तय कर स्थानीय स्तर पर उद्योग खोले जाने का प्लान घोषणा पत्र में है, जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा।