Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः नशे में युवक ने तीन मंजिला से लगाया छलांग, घटनास्थल पर ही हुई मौत

image

Aug 28, 2019

मनोज यादव - शराब के नशे में धुत एक युवक ने पड़ोसी के घर तीन मंजिला छत से छलांग लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।

करतला थाना अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी कमल सिंह राठिया शराब के नशे में धुत था और उसने पड़ोसी के घर के ऊपर तीन मंजिला छत के ऊपर चढ़ कर, घंटों उत्पात मचाता रहा। इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और उससे नीचे उतारने के लिए मान मनोबल करने लगे, लेकिन वह उसके बाद भी नीचे नहीं उतरा। घंटों बीत जाने के बाद उसके बड़े भाई फुलेश्वर राठिया के कहने पर वो नीचे उतरने को राजी हुआ। फुलेश्वर राठिया जब उसे नीचे उतारने तीन मंजिले पर चढ़ा और उसे नीचे उतार ही रहा था कि कमल राठिया अपना हाथ छुड़ा कर नीचे कूद गया। इस दौरान घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और इस घटना की सूचना मौजूद लोगों ने 112 को दी। जहां मौके पर पहुंची उसे जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों की माने तो कमल सिह राठिया पिछले 2 दिनों से शराब के नशे में था और वह अजीब गरीब हरकत कर रहा था।

पड़ोसी के तीन मंजिले छत पर चढ़ कर मचाता रहा उत्पात

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी भेजदास महंत ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव का पंचनामा कार्यवाही करते पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं मामले की जांच संबंधित थाना करतला को भेजा जाएगा। प्रथम दृष्टया परिजनों ने तीन मंजिला छत से गिरकर मौत होना बताया है, मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कमल सिंह राठिया दोपहर 12:00 बजे से पड़ोसी के तीन मंजिले छत पर चढ़ा हुआ था। इस दौरान उसके घर पर कोई भी सदस्य नहीं थे और वह शाम 7:00 बजे तक उत्पात मचाता रहा। इस दौरान सभी ग्रामीण मूकदर्शक बन कर देखते रहे, लेकिन किसी ने उसे नीचे उतारने की कोशिश नहीं की और ना ही पुलिस को इसकी सूचना दी। अगर समय रहते उसे समझाइश देकर नीचे उतारा जाता या फिर पुलिस को सूचना दी जाती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।