Feb 9, 2024
Raipur News: रायपुर के खुटेरी डैम में 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गयी है. SDRF की रेस्क्यू टीम ने डैम में से तीनों का शव बरामद कर लिया है, बता दें की गुरुवार को 2 छात्रों के शव मिले थे , ये तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे. जानकारी के मुताबिक सुधांशु जायसवाल, आदित्य वर्मा, आदित्य झा का शव बरामद किया गया है.