Nov 10, 2025
सीएम विष्णुदेव साय का गुजरात दौरा: स्टेट हैंगर लोकार्पण, निवेशकों से मुलाकात और भारत पर्व में शिरकत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रवाना हुए। प्रस्थान से पूर्व उन्होंने रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर नवनिर्मित शासकीय स्टेट हैंगर का विधिवत उद्घाटन किया और इसी हैंगर से गुजरात के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे गुजरात में इन्वेस्टर कनेक्ट मीट, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दर्शन और भारत पर्व 2025 में भाग लेंगे।
यात्रियों को अब नहीं होगी असुविधा
2012 में 6.50 करोड़ की लागत से निर्मित स्टेट हैंगर को 31 अक्टूबर 2025 को डीजीसीए और बीसीएएस से सभी अनुमतियां मिलने के बाद नियमित परिचालन शुरू हुआ। टैक्सी-वे ‘E’ से रनवे कनेक्शन के कारण अब वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान यात्री टर्मिनल पर आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। राज्य के विमान-हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए भी यही हैंगर उपयोग होगा, जिससे किराए के हैंगर पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।
गुजरात में सीएम की व्यस्त दिनचर्या
सीएम साय गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी डैशबोर्ड जन शिकायत प्रणाली और निवेश नीति को समझेंगे। वे NAMTECH ग्लोबल स्किल कॉलेज का दौरा करेंगे। साबरमती रिवरफ्रंट पर लंच के बाद एकता प्रकाश पर्व में शामिल होंगे और केवड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे।
11 नवंबर: निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा
दूसरे दिन सीएम इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में गुजरात के प्रमुख उद्योगपतियों से व्यक्तिगत बातचीत करेंगे। यह दौरा छत्तीसगढ़ में निवेश आकर्षित करने और गुजरात की सफल योजनाओं से सीखने का अवसर होगा।







