Loading...
अभी-अभी:

Chhattisgarh news : छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में उठा महादेव सट्टा एप का मामला,दोषियों पर कार्रवाई की मांग

image

Feb 8, 2024

HIGHLIGHTS 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथे दिन

विधानसभा में उठा महादेव सट्टा ऐप का मुद्दा

CG Budget Session news :छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को महादेव सट्टा एप ( Mahadev Betting App ) का मामला गूंजा। राजेश मूणत ने महादेव सट्टा एप मामले में दोषियों पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया। मूणत ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप व अन्य सट्टा ऐप के संबंध में कब कब और क्या-क्या शिकायत की गई है ? यह भी पूछा कि इस पर क्या-क्या कार्रवाई की गई है ? उन्होंने कहा कि इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोग शामिल हैं, यह काफी संवेदनशील मामला हैं। दुबई ( Dubai ) से इसका संचालन हो रहा है।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने दिया जवाब -

महादेव सत्ता ऐप मामले पर विधायक राजेश मूणत के सवाल के जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, इस मामले में कुल 28 शिकायतें मिली हैं. साथ ही 90 अपराध दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही गृह मंत्री ने कहा, मछली हो या मगरमच्छ, सभी पकड़े जाएंगे. विधायक मूणत ने पूछा कि क्या वे इस मामले में सीबीआई ( CBI ) जांच कराएंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि चूंकि जांच ईडी ( ED ) में चल रही है, इसलिए मामले को किसी अन्य एजेंसी को सौंपना उचित नहीं है. एक बार प्रमाणित हो जाने पर, सम्मानित सदस्य कार्रवाई होते हुए देखेंगे। इस संबंध में धरमलाल कौशिक ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सट्टेबाजी जारी रहेगी

क्या है महादेव सट्टा एप का मामला -

महादेव गेमिंग एप ( Mahadev Online Games) केस कथित रूप से अवैध सट्टेबाजी के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। जानकारी के मुताबिक, यह कंपनी कथित तौर से क्रिकेट, टेनिस बैडमिंटन, पोकर और कार्ड गेम समेत कई लाइव ( LIVE ) गेम्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदान कराती है। इस मामले में रणवीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) पर अवैध रूप से पैसे बनाने का आरोप है, जिसे लेकर ईडी (ED)ने कार्रवाई की है।