Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनाव से पहले शुरू होगी GPS आधारित Toll प्रणाली Nitin Gadkari ने दी खुशखबरी,बदल जाएगा पूरा सिस्टम !

image

Feb 8, 2024

HIGHLIGHTS

1.लागू होगी GPS आधारित Toll प्रणाली

2. हटाए जाएंगे टोल

3.इस तकनीक से टोल प्लाजा पर लंबी-लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति

Toll Tax Collection - केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari ) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections 2024 )के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही देश में सैटेलाइट आधारित टोल व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि मार्च के पहले हफ्ते में अगले लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) के लिए आचार संहिता लागू हो जाएगी राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम संसद को आश्वस्त करना चाहते हैं कि टोल प्रणाली के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जीपीएस ( GPS ) आधारित प्रणाली जल्द ही पेश की जाएगी। टोल भी हटाए जाएंगे

कैसे वसूला जाएगा TOLL?

अब नए जीपीएस ( GPS ) आधारित टोल सिस्टम से लोगों को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्यों की अब नंबर प्लेट की फोटो से टोल वसूल लिया जाएगा. सिस्टम राजमार्ग या एक्सप्रेसवे के उपयोग की अवधि के आधार पर टोल एकत्र करेगा। टोल शुल्क स्वचालित रूप से चालक के बैंक खाते से काट लिया जाएगा।

FASTag से 49 हजार करोड़ का टैक्स वसूला गया

इस दौरान FASTAG से टोल टैक्स कलेक्शन का डेटा शेयर करते हुए गडकरी ने कहा कि अब तक FASTAG से 49 हजार करोड़ से ज्यादा का टोल टैक्स वसूला जा चुका है. रोजाना का कलेक्शन 170 से 200 करोड़ के बीच है।