Loading...
अभी-अभी:

भिलाई: कस्टम मिलिंग स्कैम में ED का एक्शन, सुधाकर रावटे के घर छापा

image

Sep 18, 2025

भिलाई: कस्टम मिलिंग स्कैम में ED का एक्शन, सुधाकर रावटे के घर छापा

मनोज देवांगन दुर्ग; छत्तीसगढ़ के भिलाई में कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। गुरुवार को ED की छह सदस्यीय टीम ने हुडको स्थित सुधाकर रावटे के घर पर छापा मारा। सुधाकर रावटे के घर पर पूछताछ जारी है। यह स्कैम 140 करोड़ रुपये से अधिक का माना जा रहा है। प्रदेश में 10 जगहों पर ED के छापे की खबरें आ रही हैं।

ED का छापा और जांच

ED की टीम सुबह 6 बजे के करीब दो गाड़ियों में सवार होकर सुधाकर रावटे के आवास पर पहुंची। कस्टम मिलिंग स्कैम में अनियमितताओं की जांच के तहत दस्तावेज जब्त किए जा रहे हैं। यह छापा दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में पिछले एक महीने में ED का दूसरा बड़ा एक्शन है। ED का फोकस वित्तीय अपराधों पर बढ़ा है। स्कैम में चावल मिलिंग के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप है, जिसमें सरकारी अधिकारी और मिल मालिक शामिल बताए जा रहे हैं।

स्कैम का पैमाना

कस्टम मिलिंग स्कैम में कुल 175 करोड़ रुपये के किकबैक का दावा किया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रति क्विंटल धान पर 20 रुपये का रिश्वत लिया। ED ने पहले भी कई गिरफ्तारियां की हैं। यह कार्रवाई राज्य में चल रही जांच का हिस्सा है।

 

Report By:
Monika