Loading...
अभी-अभी:

अभिनेता रजनीकांत करना चाहते हैं अपनी पार्टी का नेतृत्व

image

Mar 12, 2020

चेन्नई: साउथ के जाने माने अभिनेता रजनीकांत का कहना है कि वह सीएम के तौर पर तमिलनाडु विधानसभा में बैठने की कल्पना नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपनी पार्टी का नेतृत्व करना ही पसंद करेंगे। गुरुवार को चेन्नई में प्रेस वार्ता के दौरान रजनीकांत ने सियासत में अपने भविष्य के बारे में खुलकर बात की। रजनीकांत ने साल 2017 में सियासत में कदम रखने की बात कही थी। जिसके बाद गुरुवार को रजनीकांत ने कहा कि, 'वर्ष 1996 से मेरे राजनीति में आने की खबरें हैं। किन्तु 31 दिसंबर 2017 में मैंने खुद कहा था कि मैं राजनीति में प्रवेश करूंगा।'

रजनीकांत ने कहा कि वो खुद सीएम बनने की मंशा नहीं रखते

रजनीकांत ने कहा कि, मैंने इससे पहले कभी भी सियासी हित के बारे में ऐलान नहीं किया है। इसलिए कृपया ये कहना बंद करें कि मैं बीते 25 सालों से राजनीति में आने का प्रयास कर रहा हूं। वहीं रजनीकांत ने कहा कि वो खुद सीएम बनने की मंशा नहीं रखते हैं। हालांकि वो अपनी पार्टी से किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे, इसके बारे में उन्होंने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी। इस प्रेस वार्ता में रजनीकांत ने अपनी पोलिटिकल पार्टी के नाम को लेकर भी किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया। इसके अलावा वो कब पोलिटिकल पार्टी लॉन्च करेंगे, इसको लेकर किसी तरह की तारीख के बारे में भी उन्होंने कोई बयान नहीं दिया।