Loading...
अभी-अभी:

होली के रंगों और मस्ती में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भी डूबा

image

Mar 9, 2020

होली का त्योहार बड़ी ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। जिसका रंग हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता है। दुनिया भर में रंगों के इस सबसे बड़े त्योहार को मनाने के लिए पूरा देश तैयार है। हाल में इस बार इस त्योहार पर कोरोना वायरस का असर है लेकिन इसके बावजूद देश और दुनिया में इसे मनाया जाएगा। इसी रंगभरे त्योहार के रंगों और मस्ती में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भी डूब रहा है। इसी का नतीजा है कि उनसे अपने यूजर्स के लिए एक नया और रंग बिरंगा फीचर पेश किया है। हैप्पी होली नाम के इस फीचर के साथ ही यूजर्स सोशल साइट पर होली की मस्ती का मजा ले सकते हैं।

फेसबुक Wall  पर जोरदार रंगों की बौझार

आपको सभी को बता दे कि फेसबुक हैप्पी होली फीचर की खास बात यह है कि जैसे ही आप किसी को शुभकामनाएं देने के लिए हैप्पी होली लिखते हैं तो एक लिंक एक्टिवेट हो जाती है जो लाल रंग की होती है। इसके पश्चात् जैसे ही आप हैप्पी होली को क्लिक करते हैं तो आपकी फेसबुक Wall  पर जोरदार रंगों की बौझार होने लगती है। यह फेसबुक पर स्पेशल इफेक्ट सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और वो एक के बाद एक आपस में हैप्पी होली के मैसेज भेजकर ना सिर्फ एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं जबकि इन रंगों की बौछार का भी मजा ले रहे हैं। वहीं, हैप्पी होली पर क्लिक करने के बाद वॉल पर पीला, हरा, लाल, नीला, बैंगनी और गुलाबी रंग नजर आते हैं।